नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद GEN-Z जनरेशन कानून की दीवारों को तोड़कर नेपाल की संसद में प्रदर्शन करने पहुंच गए. प्रदर्शन के कई सारे वीडियो इंटरनेट पर आए जिसमें तोड़फोड़, आगजनी और लाठी चार्ज देखने को मिला. इस हिंसक प्रदर्शन में करीब 20 लोगों की मौत हुई और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए. लेकिन प्रदर्शनकारियों को हौसले इतने मजबूत थे कि सरकार को घुटनों पर आना पड़ा जिसके बाद सरकार ने सोशल मीडिया से बैन वापस लिया और देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा तक दे दिया. अब एक और वीडियो प्रदर्शन का तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
छलनी बदन लेकर नेपाल की सड़कों पर प्रदर्शन करता दिखा लड़का
दरअसल, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर आपको सय्यद हामिद का वो शेर याद आ जाएगा…”एक दो जख्म नहीं पूरा बदन है छलनी, दर्द बेचारा परेशान है कहां से उठे” तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक प्रदर्शनकारी माइक लेकर एक सार्वजनिक स्टेज पर खड़ा है और जोर जोर से बोलकर प्रदर्शनकारियों में उत्साह भर रहा है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उसका पूरा बदन छलनी है. चेहरे पर गहरे जख्म है जिन पर मरहम पट्टी लगी है और सीना तो पूरा छलनी है जिसे टांके और मरहम लगाकर सिला गया है. बावजूद इसके ये प्रदर्शनकारी का जोश अलग लेवल का है और वो जोर जोर से चीखकर अपनी बात रख रहा है.
यूजर्स रह गए हैरान, बोले सोशल मीडिया के लिए इतना कुछ
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…सोशल मीडिया बैन हटवाने का इतना जुनून पहली बार देखा है. एक और यूजर ने लिखा…ये लड़ाई अभिव्यक्ति की आजादी के लिए लड़ी गई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अब भारतीयों को भी टिकटॉक के लिए प्रदर्शन करना चाहिए.