Home news बैजनाथ विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित अस्पताल के सुधारात्मक कार्यों के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की

बैजनाथ विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित अस्पताल के सुधारात्मक कार्यों के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की

A meeting of the Rogi Kalyan Samiti was held under the chairmanship of Baijnath MLA Kishori Lal and an announcement was made to give Rs 3 lakh for the corrective works of the hospital.

by punjab himachal darpan

नागरिक अस्पताल चढ़ियार में आज रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने की। बैठक में समिति के कार्यों की प्रगति, अस्पताल की मौजूदा व्यवस्थाओं एवं भविष्य की आवश्यकताओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में विधायक किशोरी लाल ने कहा कि रोगी कल्याण समिति अस्पताल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है तथा इसे ओर अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

 

 

इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में नर्स ड्यूटी रूम के निर्माण और अन्य सुधारात्मक कार्यों के लिए 3 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। साथ ही अस्पताल में खराब पड़े सामान का शीघ्र ऑक्शन करवाने के निर्देश भी दिए।बैठक में समिति सदस्यों द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाने के सुझाव रखे गए। अस्पताल प्रशासन द्वारा पूर्व में हुए खर्चों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया, जिस पर विस्तार से चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि खर्चों की पारदर्शिता और योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन से ही रोगी कल्याण समिति अपने उद्देश्य में सफल हो पाएगी।

 

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी दिलावर सिंह देओल, नायब तहसीलदार चढ़ियार अक्षित शर्मा सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्यगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

You may also like