Home news नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, आर्मी चीफ ने कहा था – ‘कुर्सी छोड़ने से सुधरेंगे हालात’

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, आर्मी चीफ ने कहा था – ‘कुर्सी छोड़ने से सुधरेंगे हालात’

Nepal's Prime Minister KP Sharma Oli resigned, Army Chief had said - 'Situation will improve if I leave the chair'

by punjab himachal darpan

नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे बैन के बाद हो रहे बवाल के बीच प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफा दे दिया है. आर्मी चीफ ने उन्हें कुर्सी छोड़ने का सुझाव दिया था.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से मंगलवार (9 सितंबर) को इस्तीफा दे दिया है. ओली को आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल ने कुर्सी छोड़ने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि इस्तीफे के बाद ही हालात सुधरेंगे. नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे बैन को लेकर Gen-Z विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के घर को आग के हवाले कर दिया था.

 

देश के बिगड़े हालात के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है. ओली इस वक्त सुरक्षा के लिहाज से नेपाली आर्मी के साथ हैं.

नेपाल पीएम ने इस्तीफे में क्या लिखा

केपी शर्मा ओली ने इस्तीफे में लिखा, ”माननीय राष्ट्रपति जी, नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार 31 असद 2081 बी.एस. को प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद, तथा देश में वर्तमान में विद्यमान असाधारण स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मैंने संविधान के अनुच्छेद 77 (1) (ए) के अनुसार आज से प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है, ताकि संविधान के अनुसार समस्याओं के राजनीतिक समाधान और समाधान की दिशा में आगे कदम उठा सकूं.”

 

 

तीन बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं ओली

 

केपी शर्मा ओली पहली बार 2015 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे. वे अक्टूबर 2015 से अगस्त 2016 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. इसके बाद समर्थन खोने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया. ओली दूसरी बार 2018 में प्रधानमंत्री बने. वे फरवरी 2018 से मई 2021 तक पद पर रहे. ओली को दोबारा भी इस्तीफा देना पड़ गया था. वे दूसरी बार 3 साल और 88 दिनों तक पद पर रहे. ओली तीसरी बार जुलाई 2024 से अगस्त 2025 तक पीएम रहे.

You may also like