Home news आवारा कुत्तों से लोग दहशत में, स्कूली छात्रा को काटा

आवारा कुत्तों से लोग दहशत में, स्कूली छात्रा को काटा

People are scared of stray dogs, a school girl was bitten

by punjab himachal darpan

अनूप शर्मा:-उपमंडल ज्वालामुखी के तहत उपतहसील लगडू में लोग आवारा कुत्तों से दहशत में हैं। वुधवार को एक स्कूली छात्रा पेपर देने के लिए स्कूल से घर वापिस जा रही थी तो रास्ते में आवारा कुत्तों ने स्कूली छात्रा पर हमलावर हो गए जिस कारण छात्रा घायल हो गई। कुत्तों के हमले से घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया।

 

प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रा को टांडा मेडिकल कॉलेज को रेफ़र कर दिया गया। स्थानिय निवासी व समाजसेवी प्रवीण कुमार ने बताया कि लोग इन आवारा कुत्तों से दहशत में हैं तथा अब बच्चों को स्कूल या अन्य स्थानों पर भेजने से डर रहे हैं।साथ ही अपील की कि इन आवारा कुत्तों को लेकर उचित कदम उठाए जाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो सके।

You may also like