Home news MP के सतना जिले में सांप🐍 काटने से एक गर्भवती की जान पर आफत आने का मामला सामने आया।

MP के सतना जिले में सांप🐍 काटने से एक गर्भवती की जान पर आफत आने का मामला सामने आया।

A case of a pregnant woman's life being in danger due to snake bite has come to light in Satna district of MP.

by punjab himachal darpan

MP के सतना जिले में सांप🐍 काटने से एक गर्भवती की जान पर आफत आने का मामला सामने आया। यहां 8 माह की गर्भवती महिला को सांप🐍 ने डस लिया था। महिला बेसुध🙂‍↕️ होकर मौत से जूझ रही थी। हालत इतनी नाजुक कि उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। इस बीच जिला अस्पताल के डॉक्टरों👩‍⚕️👨‍⚕️ ने एक ऐसा चमत्कार कर दिखाया है, जिसने चिकित्सा जगत में एक नई मिसाल कायम कर दी है। डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर ही सफल डिलीवरी कराई। इससे न सिर्फ मां की बल्कि नवजात की भी जिंदग डॉक्टरों के अनुसार लकी को लाने तक उसकी हालत बेहद गंभीर थी। एसपीओटू 50% से भी कम, पल्स और ब्लड प्रेशर का कोई अता-पता नहीं था। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक और एक्सपर्ट डॉ बद्री विशाल सिंह ने तुरंत उसे वेंटिलेटर पर रखा। वहीं, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ एलपी सिंह से लगातार परामर्श लिया गया। लेकिन असली चुनौती यह थी कि महिला के गर्भ में 8 माह का शिशु भी पल रहा था। एक तरफ मां की जान बचानी थी, दूसरी तरफ गर्भस्थ 👶👩‍🍼शिशु को भी सुरक्षित निकालना था।

You may also like