मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर;-मणिमहेश यात्रा के दौरान जिन लोगों के मोटरसाइकिल या गाड़ियां वहां पर छूट गई थी उनको सुरक्षित स्थान पर रखा गया है जिन लोगों के कर मोटरसाइकिल पीछे छूट गए हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम लोगों की है मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि यात्रियों के जो वाहन (मोटरसाइकिल, कार आदि) पीछे छूट गए हैं, उनकी सुरक्षा भी समाज का परम कर्तव्य है। इन वाहनों की रक्षा करना केवल संपत्ति की सुरक्षा नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के विश्वास और भगवान महादेव की धरोहर की रक्षा भी है।
“यह धरोहर भगवान महादेव की है, और इसके संरक्षण का दायित्व महादेव ने हमें सौंपा है।”
इसी भावना के साथ यदि हम इन वाहनों और श्रद्धालुओं की वस्तुओं को शरारती तत्वों से बचाकर सुरक्षित रखेंगे, तो भविष्य में जब यात्री अपने वाहन पुनः प्राप्त करेंगे, तो वे इस क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति, उदारता और सेवा-भावना की अमर स्मृति अपने साथ लेकर जाएंगे।