UP में कानपुर के कसिंगवा गांव में शनिवार दोपहर एक कलयुगी बेटे राजाराम (45) ने शराब के लिए मात्र 40 रुपये न देने पर अपनी 65 वर्षीय मां राजेश्वरी की बेरहमी से हत्या कर दी।
दोपहर क़े समय आरोपी नशे की हालत में घर पहुंचा और मां से शराब के लिए पैसे मांगने लगा। माँ ने पैसे न होने की बात कही तो वह गाली देने लगा। मारपीट पर उतारू हुआ तो वृद्धा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। लेकिन गुस्साए बेटे ने दरवाजे की कुंडी तोड़ दी, मां को बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर लाया और सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।