मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-प्राकृतिक आपदा के बीच जब सरकारी तंत्र और विभागीय मशीनरी पूरी तरह निष्क्रिय नजर आई, तब मंडी जिला के युवा स्पोर्ट्स क्लब बोबर जडोल के युवाओं ने उम्मीद की एक किरण जगाई और सामुदायिक एकजुटता का अनुपम उदाहरण पेश किया। लगातार बारिश के चलते क्षेत्र की मुख्य सड़क पर तीन स्थानों पर डंगे टूट गए थे। पिछले दो महीनों से यह सड़क पूरी तरह बंद थी। बस सेवा ठप पड़ गई थी। ग्रामीणों को इलाज, राशन और बच्चों को स्कूल जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात में कीचड़ भरे रास्ते और घंटों की पैदल दूरी ग्रामीणों के जीवन को मुश्किल बना रहे थे। ऐसे कठिन समय में जब लोक निर्माण विभाग गहरी नींद में सोया रहा, तब गांव के युवाओं ने खुद ही पहल कर इतिहास रच दिया। क्लब के सभी युवाओं ने आपसी सहयोग से पैसे एकत्र किए, जेसीबी और टिपर किराए पर लिए और सुबह से लेकर रात 9 बजे तक बारिश में काम करते रहे। आखिरकार, उसी दिन सड़क को बहाल कर दिया गया।
क्लब के सदस्य दिनेश कुमार ने बताया कि यह काम किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे गांव की युवा शक्ति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जब विभाग असहाय साबित हो रहा था, तब युवाओं ने यह सोचकर जिम्मेदारी उठाई कि अगर हम सब साथ खड़े हों तो कोई भी मुश्किल पार की जा सकती है।
ग्रामीणों ने युवाओं की इस महान पहल को सलाम किया और कहा कि यह कार्य सिर्फ सड़क बहाल करने का नहीं बल्कि हौसले, मेहनत और इंसानियत की नई इबारत लिखने का है। यह उन बच्चों की मुस्कुराट है, जिन्हें अब बिना रुकावट स्कूल जाने का रास्ता मिला है, यह उन परिवारों की राहत है, जिन्हें अब सुरक्षित आवागमन का साधन मिल गया है।