Home news मां खुद डूब गई लेकिन अपने बच्चे को जीवन दान दे दिया

मां खुद डूब गई लेकिन अपने बच्चे को जीवन दान दे दिया

The mother drowned herself but saved her child's life

by punjab himachal darpan

मां खुद डूब गई लेकिन अपने बच्चे को जीवन दान दे दिया। यह विचलित कर देने वाली तस्वीर पंजाब से आई है जिसमें एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए उसे अपने सर पर बिठा लिया था ताकि वह बच जाए। मां तो नहीं बची लेकिन बच्चा जरूर अपनी मां के पास बैठकर रोता हुआ यह कह रहा होगा कि तुम्हारे बिना मेरा कोई अस्तित्व नहीं है मां।बताया जा रह है यह है फोटो पंजाब बाढ़ आने के बाद की है एक मासूम बच्चा अपनी मां को जिसमें वह मर गई है उसको खींच रहा है एक मासूम बच्चा इतने दुख भरी कहानी है यह वीडियो कोई देखेगा तो उसकी आंखों में भी पानी आ जाएगा एक बच्चा अपनी मां को पानी में से निकाल रहा है

You may also like