नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने विभागीय अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 150 मरीज ओपीडी में उपचार हेतु पहुंचते हैं, ऐसे में स्वीकृत दो चिकित्सक पदों में से रिक्त चल रहे एक पद पर डाॅक्टर की शीघ्र तैनाती की जाएगी, ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सके।राजेश धर्माणी ने कहा कि सीएचसी हटवाड़ में ईसीजी मशीन स्थापित कर दी गई है और मरीज इससे लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध करवा दी गई है लेकिन इसे भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग को एक माह के भीतर एक्स-रे मशीन को चालू करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 50 हजार रुपये की लागत से डेंटल उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार से मरीजों को इनका नियमित लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।इसके बाद उन्होंने गाहर और दधोल पंचायतों में वर्षा प्रभावित परिवारों के घरों को हुए नुकसान का भी जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों से बातचीत की। उन्होंने प्रभावितों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद कर रही है तथा भारी बरसात के कारण हुए नुकसान की भरपाई को ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।