Home news खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी, दो घायल, एक एम्स बिलासपुर रेफर

खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी, दो घायल, एक एम्स बिलासपुर रेफर

Car collides with parked truck, two injured, one referred to AIIMS Bilaspur

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-पुलिस थाना घुमारवीं के तहत मझासू में देर रात एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब एक गाड़ी खड़े ट्रक से जा टकराई। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक युवक को एम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जबकि चालक को हल्की चोट के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार हादसा तेज रफ्तारी और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता टेकचन्द ने पुलिस थाना घुमारवीं में दी शिकायत में बताया कि रविवार को वह ट्रक को भोटा से बरमाणा की ओर लेकर जा रहा था। रात करीब साढ़े दस बजे उसने ट्रक को गांव मझासू में सड़क के बाईं तरफ कच्चे हिस्से पर खड़ा कर दिया और सामने स्थित एक होटल में खाना खाने चला गया। जब वह होटल के बाहर बैठकर खाना खा रहा था, उसी दौरान एक गाड़ी भगेड़ की तरफ से तेज रफ्तार में आई और खड़े ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी चालक सहित उसके साथ बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। हादसे में गाड़ी चालक की पहचान धीरज कुमार निवासी पुराना बस स्टैंड घुमारवीं के रूप में हुई, जबकि उसके साथ बैठे व्यक्ति का नाम लोकेश कुमार निवासी गांव सोई डाकघर घुमारवीं बताया गया। लोकेश को माथे और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं, वहीं धीरज को भी कई चोटें पहुंची हैं।

डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि यह दुर्घटना गाड़ी चालक धीरज की तेज रफ्तारी, लापरवाही और गाड़ी से नियंत्रण खोने के कारण हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

You may also like