कानपुर में प्रेम और विश्वासघात की ऐसी खौफनाक कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर लोग दंग रह गए. यहां एक पत्नी ने अपने भांजे के साथ अवैध संबंधों को छुपाने और रास्ते की रुकावट हटाने के लिए अपने ही पति की ह”त्या कर दी. इसके बाद श?व को बगीचे में दफनाया गया और उस पर 12 किलो नमक डालकर सच को मिट्टी में दबाने की साजिश रची गई. बच्चे जब पूछते रहे पापा कहां हैं ? वह बहाने बनाती रही पापा गुजरात गए हैं. लेकिन लगभग 311 दिन बाद नमक से ढका हुआ यह राज आखिरकार पुलिस की खुदाई से बाहर आ ही गया. वो भी बुज़ुर्ग मां की जिद ने इस सच का पर्दाफाश कर दिया.
ह#त्या के बाद दोनों ने आधी रात को घर के पास बगीचे में गड्ढा खोदा. श!व को गड्ढे में डालकर उस पर 12 किलो नमक डाला गया ताकि बॉडी जल्दी गल-सड़ जाए और सबूत मिट जाए. फिर मिट्टी डालकर गड्ढा बंद कर दिया गया. सुबह जब बच्चे उठे और पिता के बारे में पूछा तो लक्ष्मी ने कह दिया, तुम्हारे पापा काम पर गुजरात चले गए हैं. उस दिन से लेकर महीनों तक यही झूठ बच्चों और परिवार को सुनाती रही.