Home news उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दर्द*नाक सड़क हा#दसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दर्द*नाक सड़क हा#दसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया

A painful road accident in Bhadohi district of Uttar Pradesh shook the entire area

by punjab himachal darpan

*उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दर्द*नाक सड़क हा#दसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर गोपपुर के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। इस भी*षण टक्कर में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए, जिसके परिणामस्वरूप दो महिलाओं की मौके पर ही मौ#त हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घा#यल हो गए।बता दें कि वरुण दिल्ली में किसी निजी कंपनी में नौकरी करते थे। वह बीते आठ अगस्त को सड़क हा#दसे में गंभीर रूप से घा#यल हो गए थे। जिनकी इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था जहां उनकी मौ#त हो गई। जिसके बाद श#व एंबुलेंस से बिहार के गया जिले उनके पै*तृक गांव ले जाया जा रहा था। एम्बुलेंस चालक को झपकी आ जाने के कारण एम्बुलेंस हाइवे के किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भी*षण थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। एंबुलेंस में वरुण की पत्नी ममता, उनकी रिश्तेदार बेबी, अन्य परिजन और चालक समेत कुल छह लोग सवार थे। इस दुर्घ#टना में वरुण की पत्नी ममता और एक रिश्तेदार की मौ#त हो गई। जबकि एम्बुलेंस सवार छह लोग गंभीर रूप से घा#यल हो गए। घा#यलों में औरया निवासी कंटेनर चालक सूरज और खलासी मुहम्मद अफसर भी हैं। पुलिस ने घा#यलों को गोपीगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

You may also like