Home news आपदा प्रभावित शरन, बालु, गड़ागुशैणी और निसैणी डिपुओं तक राशन पहुंचा – उपायुक्त मंडी

आपदा प्रभावित शरन, बालु, गड़ागुशैणी और निसैणी डिपुओं तक राशन पहुंचा – उपायुक्त मंडी

Ration reached disaster affected Sharan, Balu, Gadagushaini and Nisaini depots – Deputy Commissioner Mandi

by punjab himachal darpan

उपायुक्त अपूर्व देवगन के आदेश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आज जिला के आपदा प्रभावित शरन, बालु, गड़ागुशैणी और निसैणी डिपुओं में राशन पहुंचा दिया। विकट परिस्थितियों के बावजूद आवश्यक खाद्यान्न की आपूर्ति होने पर स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।उपायुक्त ने बताया कि जिला के 850 डिपुओं में से 844 में पहले ही राशन पहुंचाया जा चुका था और आज शरन, बालु, गड़ागुशैणी तथा निसैणी डिपुओं में भी राशन पहुंचा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जहाँ सड़क की स्थिति बेहद खराब थी, वहां जेसीबी की मदद से रास्ता दुरुस्त कर गाडी को आगे बढ़ाया गया।

 

कई बार वाहन फंसने पर जेसीबी ने धक्का लगाकर या खींच कर उन्हें आगे निकालने में मदद की। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान ये क्षेत्र सड़क मार्ग से पूरी तरह कट गए थे और पैदल पहुंचना भी अत्यंत कठिन था, लेकिन विभाग के लगातार प्रयासों से आज इन डिपुओं में आवश्यक राशन पहुंचाना संभव हो पाया है।

You may also like

@2025 – Punjab Himachal Darpan All Right Reserved. Designed and Developed by wXpert4u Team