मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-24 वर्षीय विवाहित युवक की मौ*त का कारण नूरपुर शहर में पानी की किल्लत ने एक 24 वर्षीय विवाहित युवक की जा/न ले ली। मृतक की पहचान अर्जुन महाजन (पुत्र स्व. सुरेश महाजन, निवासी वार्ड नंबर 3, नूरपुर) के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, भारी बरसात के कारण बीते दिनों से शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित थी। ऐसे में अर्जुन ने निजी खर्च पर घर में पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर मंगवाया था। पानी को टंकी तक पहुंचाने के लिए उसके पास पंप नहीं था। जब वह पास ही एक परिसर में पंप लेने पहुंचा तो पंप से जुड़ी बिजली की तार की चपेट में आ गया। इससे उसे जोरदार करंट लगा और वह मौके पर ही बेहोश हो गया।जानकारी के अनुसार, अर्जुन की शादी महज 4 माह पहले ही हुई थी। वह अपने परिवार का आखिरी सहारा था। इस घटना से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। कल मृत/क का अंतिम संस्कार किया जाएगा। ओम शांति भगबान दिवगंत आत्मा को शान्ति एवं परिवार जनों को सबल प्रदान करे एक सामाजिक व्यक्ति का चले जाना पूरे समाज की क्षति है