Home news ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता- कमलेश ठाकुर* *विधायक ने जल शक्ति विश्रामगृह देहरा में सुनी जन समस्याएं*

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता- कमलेश ठाकुर* *विधायक ने जल शक्ति विश्रामगृह देहरा में सुनी जन समस्याएं*

Special priority to the development of rural areas- Kamlesh Thakur* *MLA heard public problems at Jal Shakti Vishramgrih Dehra*

by punjab himachal darpan

विवेक शर्मा:-देहरा विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह अनिवार्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, विद्युत, पेयजल, सिंचाई तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दिया जा रहा है। साथ में यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचे ।विधायक कमलेश ठाकुर आज जल शक्ति विश्रामगृह देहरा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरान्त बोल रही थी।

उन्होंने यह भी कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और देहरा विधानसभा क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप सभी विकास कार्य को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया जाएगा।

इस दौरान लोगों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं का विधायक कमलेश ठाकुर ने समाधान किया । शेष मांगों को उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के लिए प्रेषित किया ।इस दौरान विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में गुलेर निवासी नंद किशोर परिमल द्वारा 25 हजार का चेक भी भेंट किया गया। साथ ही जल शक्ति विभाग में तैनात मल्टीपरपज वर्कर के एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन भी दिया।

 

 

 

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अनिल चौधरी, वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर , महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी इंद्रजीत शर्मा , पंचायत प्रधान बनखण्डी विजय कुमार , सुनेहत आशा धीमान, ध्वाला अंजना ठाकुर , रजोल सरन दास , बिलासपुर रीना बग्गा सहित विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि एवं गणमान्य स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

You may also like