मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका दु:ख-दर्द साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूँ कि यह समय हम सबके लिए कितना कठिन और पीड़ा से भरा है। आपकी मुश्किलों को कम करने के लिए अधिकारियों को हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं। हम सब मिलकर इस कठिन समय को पार करेंगे।
इस दौरान विधायक कैप्टन रणजीत राणा जी, सुरेश कुमार जी एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा जी भी मौजूद रहे।