Home news हवा में फेल हुआ विमान का इंजन, Air India Express की इमरजेंसी लैंडिंग, 161 यात्री अंदर सवार

हवा में फेल हुआ विमान का इंजन, Air India Express की इमरजेंसी लैंडिंग, 161 यात्री अंदर सवार

Air India Express's emergency landing after plane's engine failed in mid-air, 161 passengers on board

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-आज इंदौर एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की हवा में ही एक इंजन बंद हो गया जिसके बाद विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में 161 यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं।

 

कैसे हुआ हादसा?

 

एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान दिल्ली से इंदौर पहुंच रहा था। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान अचानक विमान का एक इंजन खराब हो गया और काम करना बंद कर दिया। पायलट ने तुरंत विमान के कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी और इंदौर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी।

 

इंदौर एयरपोर्ट पर तुरंत सभी जरूरी इंतजाम किए गए। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अलर्ट पर थीं। सभी यात्री सुरक्षित

 

विमान के सुरक्षित उतरने के बाद सभी 161 यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। इस घटना के कारण यात्रियों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई थी लेकिन सभी के सुरक्षित होने की खबर से उन्होंने राहत की सांस ली।

 

फिलहाल विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि इंजन में आई खराबी का पता लगाया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हवाई सफर में पायलट की सूझबूझ और एयर ट्रैफिक कंट्रोल का सहयोग कितना जरूरी है।

You may also like