Home news भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अधिकारियों ने सोहना के समीप एमेजान के गोदाम में छापेमारी की। वस्तुओं की गुणवत्ता नियंत्रण के आदेशों की अवहेलना मिली।

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अधिकारियों ने सोहना के समीप एमेजान के गोदाम में छापेमारी की। वस्तुओं की गुणवत्ता नियंत्रण के आदेशों की अवहेलना मिली।

Officials of the Bureau of Indian Standards (BIS) raided Amazon's warehouse near Sohna. Quality control orders of the goods were found to be violated.

by punjab himachal darpan

विवेक शर्मा:-भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अधिकारियों ने सोहना के समीप एमेजान के गोदाम में छापेमारी की। वस्तुओं की गुणवत्ता नियंत्रण के आदेशों की अवहेलना मिली।

बीआईएस फरीदाबाद की निदेशक विभा रानी के निर्देश पर एमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में अभियान चलाया गया। छापे के दौरान लगभग एक हजार वस्तुएं जब्त की गईं।

विभाग की तरफ से बताया गया कि जब्त की गई वस्तुओं में या तो भारत सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों का उल्लंघन पाया गया अथवा बीआईएस मानक चिह्ल का दुरुपयोग पाया गया।

जब्त की गई वस्तुओं में खिलौने, एल्युमिनियम फायल, स्टेनलेस स्टील पानी की बोतल, वायरलेस माइक्रोफोन, स्पोर्ट्स जूते आदि शामिल हैं। निदेशक विभा रानी ने बताया कि आगे भी इसी तरह से छापेमारी जारी रहेगी।

भारतीय मानक ब्यूरो एक राष्ट्रीय मानक संस्था है, जो बीआईएस अधिनियम के तहत उत्पादों, प्रक्रियाओं एवं सेवाओं के लिए भारतीय मानकों के निर्माण तथा अनुपालन मूल्यांकन योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए अधिकृत है।

You may also like