Home news बंद क्वार्टर में गुलू-गुलू करते पकड़े गए कपल्स, एक बोली- गर्लफ्रेंड तो दूसरी ने कहा…. सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हो रहा

बंद क्वार्टर में गुलू-गुलू करते पकड़े गए कपल्स, एक बोली- गर्लफ्रेंड तो दूसरी ने कहा…. सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हो रहा

Couples were caught gossiping in a closed quarter, one said- girlfriend and the other said.... It is becoming increasingly viral on social media

by punjab himachal darpan

विवेक शर्मा:-सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एसईसीएल के एक बंद क्वार्टर में दो कपल पकड़े गए लेकिन जब उनसे पूछताछ की गई तो एक लड़की ने चौंकाने वाला जवाब दिया।

 

बंद कमरे में क्या हुआ?

 

यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा का है। यहां एसईसीएल के दो कर्मचारी ताला तोड़कर एक खाली क्वार्टर में दो युवतियों के साथ घुस गए थे। पड़ोसियों ने जब इसकी सूचना एसईसीएल की सुरक्षा टीम को दी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और चारों को रंगे हाथों पकड़ लिया।वीडियो में सुरक्षाकर्मी उनसे पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। जब एक लड़की से पूछा गया कि वह उस लड़के के साथ क्या कर रही है तो उसने सीधे कहा कि वह उसकी गर्लफ्रेंड है लेकिन जब दूसरी लड़की से यही सवाल पूछा गया तो उसने सबको चौंकाते हुए कहा कि वह लड़के की बहन है और उसे भैया ने बुलाया था।जांच में खुली सच्चाई

 

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों युवक एसईसीएल में ही काम करते हैं लेकिन उन्हें अभी तक क्वार्टर आवंटित नहीं हुआ है। दोनों लड़कियों ने बाद में स्वीकार किया कि वे उनकी गर्लफ्रेंड हैं।

 

इस घटना के बाद एसईसीएल की सुरक्षा टीम ने दोनों कर्मचारियों को फटकार लगाई और युवतियों को भी समझा-बुझाकर जाने दिया। हालांकि इस मामले में अभी तक एसईसीएल की ओर से कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

You may also like