Home news पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, रोपवे टूटने से 6 की मौत

पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, रोपवे टूटने से 6 की मौत

Major accident in Pavagadh Shaktipeeth, 6 died due to breaking of ropeway

by punjab himachal darpan

विवेक शर्मा:-गुजरात के पंचमहाल जिले में पावागढ़ शक्तिपीठ पर बड़ा हादसा हुआ. आज दोपहर करीब 3:30 बजे मालवाहक रोपवे की रस्सी टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और दो अन्य शामिल हैं. घटना की पुष्टि डीएम ने की है. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और जांच में जुटी है

You may also like