Home news तैयार हो जाओ UP वालो! क्या फिर होगी बारिश? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

तैयार हो जाओ UP वालो! क्या फिर होगी बारिश? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Get ready people of UP! Will it rain again? Meteorological Department has issued an alert

by punjab himachal darpan

विवेक शर्मा:-उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सितंबर की शुरुआत से ही पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने आज यानि कि 5 सितंबर शुक्रवार को मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

 

किन जिलों में होगी बारिश?

 

मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।आज जिन जिलों में बारिश का अनुमान है उनमें प्रमुख हैं:

 

पश्चिमी यूपी: संभल, बदायूं, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, इटावा, औरैया, कन्नौज।

पूर्वी यूपी: उन्नाव, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और फतेहपुर।

 

इसके अलावा झांसी और ललितपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसका मतलब है कि यहां भारी बारिश हो सकती है।तापमान में कोई खास बदलाव नहीं

 

मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के बावजूद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। आज कई शहरों का तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

 

प्रमुख शहरों का तापमान: लखनऊ (31.5°C), हरदोई (33.5°C), कानपुर (34.4°C), वाराणसी (32°C), गोरखपुर (33.4°C) और प्रयागराज (31.6°C)।

You may also like