मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-जुब्बल क्षेत्र की बढ़ाल पंचायत के बोली गाँव की बेटी कनिष्का के असमय निधन की दुखद घटना घटी। जलभराव और भूस्खलन की इस त्रासदी ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं।
चेतन सिंह MLA ने आज शोकग्रस्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। और उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।