Home news जुब्बल क्षेत्र की बढ़ाल पंचायत के बोली गाँव की बेटी कनिष्का के असमय निधन की दुखद घटना घटी। जलभराव और भूस्खलन की इस त्रासदी ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं।

जुब्बल क्षेत्र की बढ़ाल पंचायत के बोली गाँव की बेटी कनिष्का के असमय निधन की दुखद घटना घटी। जलभराव और भूस्खलन की इस त्रासदी ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं।

A tragic incident of untimely death of Kanishka, daughter of Boli village of Badhal Panchayat of Jubbal area took place. This tragedy of waterlogging and landslide took away the happiness of a family.

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-जुब्बल क्षेत्र की बढ़ाल पंचायत के बोली गाँव की बेटी कनिष्का के असमय निधन की दुखद घटना घटी। जलभराव और भूस्खलन की इस त्रासदी ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं।

 

चेतन सिंह MLA ने आज शोकग्रस्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। और उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

You may also like