मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-पठियार निवासी पवन सोनी जी के छोटे भाई संजय सोनी जी जो की ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल पठियार के सामने प्रिंटिंग प्रेस का काम करते थे कल रात अपने साडू जोकि नूरपुर से हैं दोनों अपने ससुर जी जोकि ठाकुरद्वारा निवासी हैं जिनको हृदय गति मैं संक्रमण के कारण टांडा अस्पताल ले गए थे जहां उनको स्टंट पढ़ना था लेकिन रात को सुविधा न होने के कारण डीएमसी लुधियाना को एंबुलेंस में लेकर जा रहे थे की सुबह 3:00 बजे के लगभग गगरेट के नजदीक मंगोवाल नामक जगह से एंबुलेंस लगभग 300 फीट नीचे गिर गई जिसमें संजय सोनी उनके साड़ू और ससुर तीनों के निधन का अत्यंत दुखद और पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ इस तरह तीन लोगों का दुखद निधन बहुत ही दुखदायक है। एंबुलेंस का ड्राइवर भी गंभीर अवस्था में उपचाराधीन है। भगवान इनके समस्त शोकाकुल परिवार जनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें और मैं ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।।
मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है
ओम शांति।।