मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-आज जय राम ठाकुर जी ने कुल्लू में बिजली महादेव रोपवे के संदर्भ में देव समाज के प्रतिनिधियों से भेंट की।
इस पवित्र स्थल से जुड़ी देव परंपरा, आस्था और जनता की गहरी भावनाओं को सुनना और समझना मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
उन्होंने कहा की मैंने इस विषय को पूरी गंभीरता के साथ उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आदरणीय श्री नितिन गडकरी जी को कुल्लू के लोगों की मांगों के बारे में बताया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के जरिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी देवी- देवताओं के आदेश और स्थानीय लोगों की भावनाओं से अवगत करवाया है।
हमारी प्राचीन परंपराओं और देव संस्कृति का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि देव आस्था और जनता की भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि रहेगा और इसी भावना के अनुरूप समाधान की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।