Home news राहत सामग्री भेजते हुए विधायक विपिन परमार ने ट्रक को हरी झंडी दी

राहत सामग्री भेजते हुए विधायक विपिन परमार ने ट्रक को हरी झंडी दी

MLA Vipin Parmar flagged off the truck sending relief material

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-आज पालमपुर ठाकुरद्वारा संगम पैलेस से अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी पालमपुर के सौजन्य से जिला चंबा में बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में राहत सामग्री भेजते हुए विधायक विपिन परमार ने ट्रक को हरी झंडी दी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ,अन्नपूर्णा के प्रेसिडेंट सुदर्शन वासुदेव ,प्रदेश प्रवक्ता विनय शर्मा ,तनु भारती, दविंदर राणा वह मंडल अध्यक्ष गोपेश भृगु

You may also like