मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-पिछले 24 घंटों में मणिमहेश यात्रा में फँसे 1166 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। आज सुबह 6:30 बजे वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से शुरू हुए अभियान में 12 उड़ानों के ज़रिए 524 श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा पहुँचाया गया, जहाँ से एचआरटीसी बसों के माध्यम से उन्हें निःशुल्क नूरपुर व पठानकोट भेजा गया। अधिकतर श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है और शेष का रेस्क्यू कल जारी रहेगा। इस ऑपरेशन में शामिल सभी का हृदय से आभार।
जय हिंद-जय हिमाचल।