मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-आज निहरी में कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई तथा कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनहित से जुड़े सभी कार्यों में पारदर्शिता और तेजी सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों के सहयोग से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी, यही हमारा संकल्प है।