Home news चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे धर्मशाला के युवक की मौत

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे धर्मशाला के युवक की मौत

Dharamshala youth working in Chandigarh dies

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे धर्मशाला के युवक की मौत। वह अपने दोस्तों के साथ एक दुकान से नाश्ता पैक करवा रहा था, जब वह पास में पेशाब करने गया और जमीन पर पानी फैला हुआ था। उसी समय, एक हाई टेंशन बिजली की तार उस पानी में संपर्क में थी, जिससे युवक को जोरदार झटका लगा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

You may also like