Home news गजब का निकला आशिक, एक ही घर की दो शादीशुदा बहुओं को लेकर हुआ फरार

गजब का निकला आशिक, एक ही घर की दो शादीशुदा बहुओं को लेकर हुआ फरार

The lover turned out to be amazing, he absconded with two married daughters-in-law of the same house

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मलीदा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर आरोप है कि उसने एक ही घर की दो शादीशुदा महिलाओं को अपने साथ लेकर फरार हो गया। इस घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

 

क्या है पूरा मामला?

 

मिली जानकारी के अनुसार, यासीन शेख और अनिसुर शेख मलीदा गांव के दो भाई हैं। उनका आरोप है कि गांव के एक युवक आरिफ का उनकी पत्नियों के साथ अवैध संबंध थे। सोमवार शाम अनिसुर जब गैराज का काम खत्म करके घर लौटा, तो उसने अपने माता-पिता, मां और तीन बेटियों को बेहोशी की हालत में पाया। उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। सभी को तुरंत बागदा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। माता-पिता ने बताया कि सोमवार शाम आरिफ उनके घर आया और दोनों महिलाओं को कुछ दिया। इसके बाद उन्होंने चाय बनाई, जिसे पीते ही सभी बेहोश हो गए। इस बीच घर की बड़ी बहू कुलचन मल्लिक और छोटी बहू नजमा मंडल आरिफ के साथ फरार हो गईं। अनिसुर ने बागदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरिफ पहले भी दोनों महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है, लेकिन छोटे बच्चों को देखते हुए उन्हें वापस लाया गया था।

आरिफ की पत्नी सोनिया ने कहा

 

आरिफ की पत्नी सोनिया ने कहा, “मैं आरिफ और उसके साथ फरार दोनों महिलाओं के लिए कड़ी सजा की मांग करती हूं। मेरी भी जिंदगी है, मेरे बच्चों की भी जिंदगी है। मुझे पहले से ही पता था कि उसका उनके साथ संबंध है। ” पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

You may also like