विवेक शर्मा:-उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक छोटे से गाँव फलदाकोट में IT प्रोफेशनल नवीन पटवाल ने वो कर दिखाया है, जो बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी नहीं कर पाए थे। उन्होंने गुच्छी मशरूम की व्यावसायिक खेती को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है, जो भारत में पहली बार हुआ है।
आपको बता दे नवीन पटवाल ने कुछ साल पहले शहरों की चकाचौंध को छोड़कर अपने गाँव लौटने का फैसला किया। और उन्होंने मशरूम की खेती में अपनी किस्मत आजमाई और आज वे बड़ी मात्रा में मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं। लेकिन उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि गुच्छी मशरूम की खेती है, जिसे उन्होंने अपने गाँव की मिट्टी में उगाकर दिखाया है। जो कि पूरे भारत में आज से पहले किसी ने नहीं उगाई थी, ये अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं ।
उनकी इस सफलता के गवाह बने मशहूर मशरूम वैज्ञानिक डॉ. मंजीत सिंह। उन्होंने भी नवीन पटवाल के इस कारनामे की सराहना की। नवीन पटवाल ने यह साबित कर दिया है कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो, तो कोई भी मुश्किल नामुमकिन नहीं है। उन्होंने न सिर्फ अपने गाँव का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है 💐