Home बड़ी खबरेnews आज अनुराग ठाकुर जी ने हमीरपुर का दौरा किया और हर संभव सहायता के लिए वादा किया

आज अनुराग ठाकुर जी ने हमीरपुर का दौरा किया और हर संभव सहायता के लिए वादा किया

Today Anurag Thakur ji visited Hamirpur and promised all possible help

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-आज अनुराग ठाकुर जी ने हमीरपुर का दौरा किया और कहा कि देवभूमि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से मिले ज़ख़्म बहुत गहरे हैं। बाढ़, बारिश व भूस्खलन से हुए जान-माल के नुक़सान को देखकर मन कष्ट से भरा हुआ है।

 

आज अपने संसदीय क्षेत्र में हमीरपुर व सुजानपुर में आपदा से प्रभावित विभिन्न गाँवों में जाकर पीड़ित परिवारों से भेंट कर नुकसान का जायज़ा लिया व उनके प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की।

 

प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को राहत कार्यों की निरंतर निगरानी करने और समय समय पर फीडबैक देने की बात कही है। मैं इस कठिन समय में अपनी क्षेत्रीय जनता के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा हूँ व उनकी हरसंभव सहायता के लिए भरसक प्रयासरत हूँ।

You may also like