मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर: लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे…मनाली में मौज करता रहा XEN, DC बुलाती रहीं…फिर भी नहीं आया, अब हो गया सस्पेंड
लाहौल स्पीति में भारी बारिश से बिजली संकट गहराया, एक्सईएन विजय कुमार ठाकुर को ड्यूटी में लापरवाही और महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार पर सस्पेंड किया गया है
दरअसल, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बिजली बोर्ड के एक्सईएन को ड्यूटी में कोताही बरतने पर सस्पेंड किया गया है . बिजली बोर्ड का मुख्य अधिकारी बिना किसी सूचना के पिछले 30 दिनों से अवकाश पर थे. बिना सूचना छुट्टी जाने और ड्यूटी में कोताही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है.
बिजली बोर्ड ने अधिशाषी अभियंता विजय कुमार ठाकुर को आदेश न मानने और महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने पर सस्पेंड कर दिया गया है.