मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर: बहुत ही दुखद समाचार काफी समय से सुंदरनगर करसोग चलने बाली शीतला बस के ड्राइवर सोनू जी , कल सुंदरनगर जंगमबाग के लैंडस्लाइड में इस नेक इंसान के पूरे परिवार को काल ने अपनी चपेट में ले लिया । इतनी कम उम्र की बेटी व पुरे परिवार सहित चले जाना अपूर्णीय क्षति है! पंजाब हिमाचल दर्पण का परिवार प्रभु से यही प्रार्थना करते हैं दिवंगत आत्माओं को शांति दे! और इस दुख को सहने की शक्ति दे!