Home news बेवफा बरसात और बेवफा जिंदगी ने राहुल को धोखा दे दिया

बेवफा बरसात और बेवफा जिंदगी ने राहुल को धोखा दे दिया

Unfaithful rain and unfaithful life betrayed Rahul

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइडिंग की वजह से कई लोग घर से बेघर हो गए कई लोगों ने तो अपनी जान ही गवा दी ऐसा ही मामला सुंदर नगर से आया है जिसमें राहुल जो की स्कूटी में जा रहा था भूस्खलन की वजह से उसकी स्कूटी भी भूस्खलन की चपेट में आ गई और मौके पर राहुल की मौत हो गई बेवफा बरसात में और बेवफा जिंदगी ने राहुल को धोखा दे दिया अभी भी यह बरसात पता नहीं क्या-क्या रंग दिखाएगी पंजाब हिमाचल दर्पण का परिवार भगवान से यही प्रार्थना करते हैं की जो भी हिमाचल प्रदेश में लोग मारे हैं उनकी आत्मा को शांति दे

You may also like