Home news बुधवार रात के लिए जारी है ऑरेंज अलर्ट जोरदार बारिश ने हिमाचल के लोग डराए

बुधवार रात के लिए जारी है ऑरेंज अलर्ट जोरदार बारिश ने हिमाचल के लोग डराए

Orange alert issued for Wednesday night Heavy rains frighten people of Himachal

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश ने लोगों को डरा दिया है। मॉनसून का प्रलयंकारी रूप देखकर लोग सहमे हुए हैं। कई क्षेत्रों में इस मॉनसून ने जमकर बहर बरपाया है जिसकी वजह से लोग भयभीत हैं। बुधवार रात को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं वीरवार से राज्य के चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है मगर शेष 8 जिलों में बारिश की रफतार थमेगी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्य भर में मानसून की सक्रियता जोरदार रही है। प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। कुछ स्थानों पर 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनत्तम तापमान में कमी दर्ज की गई है जिससे यहां तापमान मौसम विभाग ने बुधवार रात को किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। यहां पर लेागों को अधिक सचेत रहने की जरूरत है।

पिछले 24 घंटों से इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हुई है जो रूकने का नाम ही नहीं ले रही थी। राजधानी शिमला में इस बारिश ने जमकर कहर बरपाया वहीं दोपहर बाद यहां बारिश का दौर थमा। शाम को यहां हलका सूरज भी नजर आना शुरू हो गया था लेकिन मौसम में ठंडक काफी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने वीरवार व शुक्रवार के लिए कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर के लिए यलो अलर्ट दिया है। यहां पर एक दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है वहीं भारी बारिश की भी चेतावनी है। राज्य के शेष जिलों के लिए किसी भी प्रकार की चेतावनी नहीं दी गई है जहां पर कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। 7 सितंबर तक इन जिलों में ऐसा ही पूर्वानुमान दिया गया है जिससे आम जनता को कुछ राहत मिलने की पूरी उम्मीद है। इस दौरान किन्नौर व लाहौल स्पीति में भी कोई चेतावनी नहीं है।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो सबसे अधिक वर्षा नैणादेवी में हुई जहां पर 136 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी तरह से जोत में 100 मिलीमीटर, पच्छाद में 77, कोठी में 68.4,चंबा में 66,बिलासपुर में 60.4, रोहडू में 60, मनाली में 57, पालमपुर में 52.6, कसौली में 49.5, कंडाघाट एवं ददाहू में 48.0, सराहन में 44.5, सोलन में 43.6, काहू में 43.5 तथा मलरॉन में 40 मिलीमीटर बारिश बुधवार सुबह तक रिकॉर्ड की गई है। इन क्षेत्रों में दोपहर तक भी बारिश का दौर जारी रहा। रेणुका, चुवाड़ी, नाहन, केलांग, सराहन, सोलन, बरठीं, ऊना, बलद्वाड़ा, नारकंडा, निचार, कटौला, रामपुर, अंब, कल्पा, गोहर आदि स्थानों पर भी बारिश हुई है। दोपहर बाद अधिकांश स्थानों पर बारिश का दौर थम गया जिससे लेागों ने राहत की सांस ली।

You may also like