Home news 30 साल बाद घर वापसी आया फ़ौजी : पत्नी की आंखों में खुशी के आंसू ।

30 साल बाद घर वापसी आया फ़ौजी : पत्नी की आंखों में खुशी के आंसू ।

The soldier returned home after 30 years: Tears of joy in his wife's eyes.

by punjab himachal darpan

30 साल बाद घर वापसी आया फ़ौजी : पत्नी की आंखों में खुशी के आंसू ।

जोगिंदर नगर के बगड़ा गाँव के निवासी मंगल सिंह महार रेजिमेंट से रिटायर होने के बाद 30 साल बाद अपने घर वापस आए। उनकी पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं है, उनकी आंखों से आंसू छलक रहे हैं। मंगल सिंह की घर वापसी से पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है। उनकी पत्नी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ बिताए गए पलों को याद किया।

You may also like