Home news सितंबर में भी होगी भारी बारिश फटेंगे बदल वह होगा भूस्खलन

सितंबर में भी होगी भारी बारिश फटेंगे बदल वह होगा भूस्खलन

by punjab himachal darpan

Punjab

भारी बारिश के वजह से देश के कई हिस्से प्राकृतिक आपदाओं से त्रस्त हैं मौसम विभाग ने आग्रह किया है कि सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है इस कारण इस महीने भी उत्तराखंड में भूस्खलन और बादल फटने से अचानक बाढ़ का खतरा बन सकता है साथ ही दक्षिण हरियाणा दिल्ली और उत्तर राजस्थान में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि सितंबर 2025 में मासिक सीमा से ज्यादा बारिश होने की संभावना है विभाग के महानिदेशक ने चेतावनी दी है कि कई नदियां उत्तराखंड से निकलती है इसलिए भारी बारिश का मतलब है कि कई नदियां उफान पर होगी और इसका असर निकले लाखों के शहरों और काशन पर पड़ेगा हमें यह ध्यान में रखना है कि छत्तीसगढ़ में महानदी के एरिया में भी भारी वर्षा होने की संभावना है उन्होंने कहा कि राजस्थान से मानसून वापसी को सामान्य तिथि 1 सितंबर से बदलकर तारा सितंबर हो गई है जो इस बात का संकेत है कि सितंबर में वर्ष बढ़ गई है आंकड़ों के अनुसार देश में 1 जून से 31 अगस्त के बीच 743.1 मिलीलीटर बारिश हुई है सामान्य से कामरेज का तापमान मौसम विभाग ने कहा है कि सितंबर के दौरान पश्चिम उत्तर पश्चिम और दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों में अधिकतम औसत तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है

You may also like