पहाड़ के आँगन में आज दर्द की दरारें उतर आईं…
ग्राम पंचायत चबूतरा में हुए भूस्खलन ने कुछ परिवारों का आशियाना छीन लिया।
भूस्खलन की घटना पता लगने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मिला।
ईश्वर की कृपा से जनहानि नहीं हुई, पर जीवन भर की पूँजी मलबे में दब गई। इस कठिन घड़ी में हम हर प्रभावित परिवार के साथ मज़बूती से खड़े हैं और सरकार से तत्काल राहत व पुनर्वास की अपील करते हैं।