Home news ग्राम पंचायत परोइयां कलां में भारी बारिश से भूस्खलन, घर और मवेशी प्रभावित

ग्राम पंचायत परोइयां कलां में भारी बारिश से भूस्खलन, घर और मवेशी प्रभावित

Landslide due to heavy rain in Gram Panchayat Paroiyaan Kalan, houses and cattle affected

by punjab himachal darpan

 

ग्राम पंचायत परोइयां कलां में आज प्रकृति का कहर देखने को मिला। जगत राम पुत्र चेत राम, महिंदर पाल पुत्र चेत राम, जसबिंदर पाल पुत्र चेत राम, रतन चंद पुत्र चेत राम एवं चेत राम साद राम के घर के पास भारी भूस्खलन हुआ।

 

भूस्खलन के कारण उनके दो मवेशी खाने में दब गए, साथ ही घर के पांच कमरे, रसोईघर, घर के पीछे का बरामदा और चार मवेशी (दो बैल और दो भैंसे) मलवे में दब गए। घर के पीछे का पूरा लहासा गिरकर मकान में घुस गया, जिससे मकान में गंभीर नुकसान हुआ है।

You may also like