ग्राम पंचायत परोइयां कलां में आज प्रकृति का कहर देखने को मिला। जगत राम पुत्र चेत राम, महिंदर पाल पुत्र चेत राम, जसबिंदर पाल पुत्र चेत राम, रतन चंद पुत्र चेत राम एवं चेत राम साद राम के घर के पास भारी भूस्खलन हुआ।
भूस्खलन के कारण उनके दो मवेशी खाने में दब गए, साथ ही घर के पांच कमरे, रसोईघर, घर के पीछे का बरामदा और चार मवेशी (दो बैल और दो भैंसे) मलवे में दब गए। घर के पीछे का पूरा लहासा गिरकर मकान में घुस गया, जिससे मकान में गंभीर नुकसान हुआ है।