Manoj kumar mankotia: इस साल मानसून ने देशभर में जमकर कहर बरपाया है जिससे कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सितंबर के पहले सप्ताह में भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हर जगह मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है।
राजस्थान, दिल्ली और एमपी में भारी बारिश
➤ मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह तक राजस्थान में मानसून के एक्टिव रहने का अनुमान जताया है। आज 37 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिनमें बांसवाड़ा, भरतपुर, कोटा और उदयपुर जैसे जिले शामिल हैं।
➤ अगस्त के आखिरी दिन दिल्ली-NCR में भी तेज बारिश का अलर्ट है और सितंबर के पहले सप्ताह में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
यहां मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे संभागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ों और बिहार में भी खतरा
➤ मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए अगले पांच दिन अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तरकाशी, देहरादून, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे जिलों में लैंडस्लाइड का भी खतरा है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
➤ राज्य में 4 सितंबर तक बारिश और वज्रपात की संभावना है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पटना, गया, औरंगाबाद समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने लोगों को वज्रपात के दौरान खुले और पेड़ों के नीचे न रहने की सलाह दी है।
इस भारी बारिश के चलते नदियों, झीलों और बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।