Home news यूपी के मुरादाबाद में 45 साल के चांद मोहम्मद ने अपनी पत्नी राबिया की नाक चाकू से काट दी।

यूपी के मुरादाबाद में 45 साल के चांद मोहम्मद ने अपनी पत्नी राबिया की नाक चाकू से काट दी।

In Moradabad, UP, 45-year-old Chand Mohammad cut off his wife Rabia's nose with a knife.

by punjab himachal darpan

Manoj kumar mankotia: यूपी के मुरादाबाद में 45 साल के चांद मोहम्मद ने अपनी पत्नी राबिया की नाक चाकू से काट दी। घटना का कारण था कि राबिया अपने मायके वालों से बात करती थी, जिसे आरोपी पति कई बार रोक चुका था। पत्नी ने बताया कि तीन दिन पहले पति से झगड़ा होने के बाद वह मायके चली गई थी। शनिवार सुबह बेटी के कपड़े लेने के लिए जब वह ससुराल पहुंची, तो पति ने अचानक उस पर हमला कर दिया।राबिया ने बताया कि हमला करने के बाद आरोपी पति ने धमकी दी, “हजार बार मना किया था, मायके से बात मत करो। नहीं मान रही तो अब झेलो। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। घायल पत्नी अपने कपड़े से नाक दबाकर मायके पहुंची। परिजनों ने तुरंत उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल पहुँचाया,

You may also like