Home news मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं पर मौसमी कहर टूटा है. खराब रास्ते, नेटवर्क की दिक्कत और टूटी सड़कों के बीच हजारों लोग फंसे हुए हैं और कुछ की मौत हो गई है.

मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं पर मौसमी कहर टूटा है. खराब रास्ते, नेटवर्क की दिक्कत और टूटी सड़कों के बीच हजारों लोग फंसे हुए हैं और कुछ की मौत हो गई है.

Weather has wreaked havoc on the pilgrims of Mani Mahesh Yatra. Thousands of people are stranded and some have died due to bad roads, network problems and broken roads.

by punjab himachal darpan

इस बार मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं पर मौसम का कहर टूट रहा है कहीं नदी में ज्यादा पानी आ गया है कहीं पर लैंडस्लाइडिंग हो गई है कहीं बादल फट गए हैं और तो और लोगों को इस बार मणि महेश की यात्रा सदियों तक नहीं भूलेगी पता नहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु वहां पर फंसे हैं और कई श्रद्धालुओं की तो जान भी चली गई है अब इस मौसम का प्रकोप समझे या देवी देवताओं का रुष्ट होना मणिमहेश में अभी नेटवर्क की दिक्कत टूटी सदके बीच में हजारों लोग फंसे हैं

You may also like