इस बार मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं पर मौसम का कहर टूट रहा है कहीं नदी में ज्यादा पानी आ गया है कहीं पर लैंडस्लाइडिंग हो गई है कहीं बादल फट गए हैं और तो और लोगों को इस बार मणि महेश की यात्रा सदियों तक नहीं भूलेगी पता नहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु वहां पर फंसे हैं और कई श्रद्धालुओं की तो जान भी चली गई है अब इस मौसम का प्रकोप समझे या देवी देवताओं का रुष्ट होना मणिमहेश में अभी नेटवर्क की दिक्कत टूटी सदके बीच में हजारों लोग फंसे हैं