इस बार हिमाचल में हो रही लगातार बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है जिसके चलते कई पुल पानी की चपेट में आ गए हैं ऐसे ही एक मामला हिमाचल के.इंदोरा का है. इंदोरा के तहत पड़ता ख्वाजी खड्ड पुल का एक छोर आया बाढ़ की चपेट मे अभी इस पुल को बने हुए 8 ही महीने हुए हैं और यह भी बता दे की 8 महीने पहले ही पल पल का उद्घाटन हुआ था