VIVEK SHARMA: मणिमहेश यात्रा पर कुल 11 लोगों की मृत्यु । दो के शव चंबा पहुंचे। मृतकों में अमन (18 वर्ष) निवासी सुजानपुर जिला पठानकोट और रोहित (18 वर्ष) पुत्र सोहन लाल निवासी पठानकोट। रोहित का शव आज हेलिकॉप्टर में चम्बा पहुंचा दिया गया है और उसके पिता को सौंप दिया गया है।