Home news मंडी और बरनाला में.धंसी पहाड़ी कई गाड़ियों के दबने की आशंका

मंडी और बरनाला में.धंसी पहाड़ी कई गाड़ियों के दबने की आशंका

In Mandi and Barnala, there is a possibility of many vehicles getting buried in the collapsed hill

by punjab himachal darpan

 

Manoj kumar mankotia: बीते कल मंडी और कुल्लू के बीच का हिस्सा, तीन दिनों बाद यातायात के लिए खोला गया। गाड़ियां धीरे-धीरे आ, जा रही थी। अचानक देर रात मंडी जिला के औट में बनाला की पहाड़ी से ढेरों मलवा सड़क पर आ गया। जब मलवा आया तब यातायात धीरे-धीरे चल रहा था । अचानक मलवा आने से आसंका है कि कुछ गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई हों.
हलांकि यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता क्योंकि वहां वहुत दलदल सा है, रौशनी नहीं है। फिलहाल दोनों तरफ से बचाव दल पहुँच गए हैं, मगर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, ऐसे में नजदीक जाना जोखिम भरा है।
कुछ लोगों का कहना है कि दो से तीन गाड़ियां मलवे में दबी हो सकती हैं। मगर यह सुबह ही पता चल पाएगा

You may also like