Home news पठानकोट के डॉक्टर तरसेम सिंह जी ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद

पठानकोट के डॉक्टर तरसेम सिंह जी ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद

Doctor Tarsem Singh of Pathankot helped the flood victims

by punjab himachal darpan

Mohinder Kumar Pathankot: भारी बारिश की चपेट में आए सीमावर्ती गांव कोलियां में हाल ही में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए डॉ तरसेम मेडिकेयर अस्पताल ने हाथ बढ़ाया ओर अस्पताल संचालक एवं समाजसेवी डॉक्टर डॉ. तरसेम सिंह ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने अपने स्तर पर राहत कार्य करते हुए 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। इस दौरान गांव के सरपंच राजू ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित इन परिवारों को खाने-पीने की वस्तुओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए डॉ. सिंह ने तुरंत सहायता का निर्णय लिया और स्वयं राशन किट तैयार कर इन परिवारों तक पहुंचाई है।

वहीं डॉ तरसेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परिवारों की देखरेख का जिम्मा उन्होंने उठाया जिसके चलते प्रत्येक राशन किट में आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल, नमक, मसाले और अन्य आवश्यक सामान शामिल था, जो एक परिवार की जरूरतों को कुछ दिनों तक पूरा कर सकता है। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस समय सीमावर्ती गांव बाढ़ की चपेट में आये है उनका काफी बुरा हाल है इसलिए समाज के हर उस व्यक्ति को आगे आना चाहिए जो किसी की मदद करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घडी में यह समय एक-दूसरे का सहारा बनने का है, और हम सभी को मिलकर इस मुश्किल घड़ी का सामना करना होगा।” वहीं राशन किटे मिलने के बाद गाँव की महिला चंदा देवी ने अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वह उनके लिए मददगार जिसे गांववासी हमेशा याद रखेंगे। इस अवसर पर महिंदर पाल एवं तरुणदीप बोबी उपस्थित थे।
यह पहली बार नहीं है की डॉक्टर तरसेम सिंह जी ने गरीब लोगों की मदद की है इससे पहले भी यह गरीब कन्याओं की शादी में योगदान देते रहे हैं और जहां भी संभव हो सके गरीब लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं

You may also like