Home news अति संवेदनशील सूचना

अति संवेदनशील सूचना

highly sensitive information

by punjab himachal darpan

Manoj Kumar Mankotia Fatehpur: फतेहपुर उपमण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रियाली के प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, पटवारी, कानूनगो और सभी संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत रियाली के सभी गांवों के स्थानीय नागरिकों को सूचित किया जाता है कि पौंग बांध का जलस्तर 1393.68 फीट दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान के करीब है।
(BBMB) द्वारा दिनांक 28/08/2025 (वीरवार) को दोपहर 2 बजे पौंग बांध से 1,10,000 (एक लाख दस हज़ार) क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

• दोपहर 12 बजे तक रियाली के 2023 में प्रभावित सभी गांव पूरी तरह खाली करें।
• प्रभावित क्षेत्र के सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुँचें।
• बीमार, वृद्ध, असहाय व्यक्तियों एवं बच्चों को प्राथमिकता से सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाएँ।
• इस कार्यों के लिए नियुक्त टीमें कल दोपहर 12 बजे से पहले घर-घर जाकर सभी को बाहर निकालें।
• ब्यास नदी के सभी संवेदनशील स्थानों (Breaking Points) पर सतत निगरानी रखें।
• पानी बहुत तेज़ी से आएगा, इसलिए समय रहते कार्यवाही करें।
सूचना का प्रसार :
• यह संदेश तुरंत हर गांव/व्यक्ति तक पहुँचाया जाए।

You may also like