Home news रणजीत सागर डैम का जलस्तर इतना बढ़ गया कि उसके गेट खोलने पड़े जिसके चलते पास में लगते गांव और पठानकोट शहर में भी पानी घुस गया

रणजीत सागर डैम का जलस्तर इतना बढ़ गया कि उसके गेट खोलने पड़े जिसके चलते पास में लगते गांव और पठानकोट शहर में भी पानी घुस गया

The water level of Ranjit Sagar Dam rose so much that its gates had to be opened due to which water entered the nearby villages and Pathankot city.

by punjab himachal darpan

हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण रणजीत सागर डैम का जलस्तर इतना बढ़ गया कि उसके गेट खोलने पड़े जिसके चलते पास में लगते गांव और पठानकोट शहर में भी पानी घुस गया जिसमें सुजानपुर लखनपुर मलकपुर में बाढ़ आ गई है और यातायात को बंद कर दिया गया है बाढ़ में फंसे लोगों को नाव के जरिए बाहर निकाला जा रहा है मौसम विभाग की माने तो अभी तीन-चार दिन और बारिश हो सकती है इसलिए लोगों से अपील है कि वह अपने घर पर ही रहे अगर जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले नदियों नहरों से दूर है पठानकोट पुलिस भी लगातार लोगों की मदद करने में जुटी हुई है और उनको खाने-पीने से लेकर रात को ठहरने का पूरा इंतजाम कर रही हैबाढ़ आने से बाढ़ प्रभावित इलाकों में काफी नुकसान हुआ है और काफी हद तक फसले खराब हो गई है लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है

You may also like