Home news हिमाचल में बारिश का कहरः टीचर का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे लोगों पर गिरी गोशाला, 5 घायल अस्पताल में भर्ती

हिमाचल में बारिश का कहरः टीचर का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे लोगों पर गिरी गोशाला, 5 घायल अस्पताल में भर्ती

Rain havoc in Himachal: Gaushala fell on people carrying teacher's body for last rites, 5 injured admitted in hospital

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर :हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक ऐसी घटना सामने आई है

जानकारी के अनुसार, मृतक वीरेंद्र कुमार शिक्षा विभाग में बतौर मुख्य अध्यापक कार्यरत थे. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वीरेंद्र का बीती रात निधन हो गया था. जिसके चलते लोग उनकी अर्थी को अंतिम संस्कार के लिये शमशान घाट ले जा रहे थे. इस दौरान गांव में जर्जर हो चुकी गौशाला अचानक गिर गई और अर्थी सहित 5 लोग मलबे में फंस गए. वहीं बीच बचाव में लोगों ने फंसे हुए लोगों और अर्थी को मलवे में से बाहर निकाला है.

इस घटना के दौरान जो लोग घायल हुए हैं उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसे के चश्मदीद अशोक कुमार बताया कि गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जिनके अंतिम संस्कार के लिए लोग अर्थी को उठाकर जा रहे थे. तब यह हादसा पेश आया और अर्थी समेत लोग मलबे में फंस गए. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया. हादसे से में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

हादसे में घायल हुए व्यक्ति मनीष ने बताया कि उनके चाचा के बेटे की डेथ हुई थी और उनके अंतिम संस्कार के लिए अर्थी उठाकर जा रहे थे, तो अचानक से जर्जर गौशाला की दीवार गिर गई. इसके चलते उन्हें टांग में चोट पहुंची है. वहीं हादसे में घायल हुए व्यक्ति मुकेश शर्मा ने बताया कि अर्थी ले जाते समय यह हादसा पेश आया है. जिसके चलते वह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में करीब चार से पांच लोग घायल हुए हैं.

अस्पताल में मौजूद सुर्दशन पटियाल ने बताया कि ख्याह गम से घायल लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया.

You may also like